Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बदले अंदाज में नजर आएंगी एयर इंडिया की 'होस्टेस'

हमें फॉलो करें बदले अंदाज में नजर आएंगी एयर इंडिया की 'होस्टेस'
, मंगलवार, 7 मार्च 2017 (21:21 IST)
नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया अपने केबिन क्रू - विशेष कर एयर होस्टेस - के लिए नई पोशाक लाने की तैयारी में है। नई पोशाक इस साल विंटर शिड्यूल से लागू की जा सकती है। एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने यहां एक कार्यक्रम से इतर इसकी पुष्टि की, लेकिन केबिन क्रू के नए लुक के बारे में बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने इतना जरूर कहा कि नई पोशाक भी निश्चित रूप से भारतीय ही होगी।

 
एयर इंडिया के केबिन क्रू अपने पारंपरिक भारतीय पोशाक के लिए जाने जाते हैं। साड़ी में महिला केबिन क्रू और उनका 'नमस्ते' विश्व प्रसिद्ध है। हालांकि साड़ी के साथ उनके पास पश्चिमी परिधान या कुर्ती पहनने का भी विकल्प है। पोशाक में बदलाव को लेकर केबिन क्रू महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एक दस सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। समिति ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। लोहानी ने बताया कि नई पोशाक को लेकर कुछ प्रक्रियागत मुद्दे हैं जिसकी वजह से इसमें कुछ समय लग रहा है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ के ठाकुरगंज में आतंकवादी, मुठभेड़ जारी