नई दिल्ली। टाटा समूह द्वारा संचालित एयर इंडिया की श्रीनगर-जम्मू उड़ान गुरुवार को विमान में एक चूहे के देखे जाने के बाद लगभग 2 घंटे की देरी से रवाना हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि विमान से चूहे को हटाए जाने के बाद ही विमान श्रीनगर हवाईअड्डे से रवाना हुआ। घटना के कारण विमान परिचालन में करीब 2 घंटे की देरी हुई।
उन्होंने कहा कि उड़ान संख्या एआई822 के प्रस्थान का निर्धारित समय अपराह्न सवा दो बजे था लेकिन यह शाम 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई।
एयर इंडिया ने इस मामले पर बयान के लिए पीटीआई के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। टाटा समूह ने 27 जनवरी को एयर इंडिया का संचालन संभाला। केंद्र ने सफल बोली प्रक्रिया के बाद पिछले साल 8 अक्टूबर को एयरलाइन को टाटा समूह को बेच दिया।