Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्यों रद्द हुई एअर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन उड़ान, जानिए क्या है वजह?

अहमदाबाद से मंगलवार दोपहर को लंदन जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान रद्द कर दी गई।

Advertiesment
हमें फॉलो करें air india

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 17 जून 2025 (15:45 IST)
Air India Ahmedabad London flight : अहमदाबाद से मंगलवार दोपहर को लंदन जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण रद्द कर दी गई। एअर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट ने भी पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे तक जाने वाली एआई-159 उड़ान रद्द कर दी गई है। अहमदाबाद से लंदन के लिए एअर इंडिया की सीधी उड़ान को पहले 'एआई-171' कोड से जाना जाता था।
 
विमान को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपराह्न तीन बजे उड़ान भरनी थी। हवाईअड्डे के अधिकारी ने कहा कि हमें सूचित किया गया है कि परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण उड़ान रद्द कर दी गई है। अहमदाबाद से लंदन जाने वाली मूल उड़ान जिसका कोड एआई-171 था, ने सोमवार से नए उड़ान कोड एआई-159 के साथ परिचालन फिर से शुरू किया। अधिकारी ने हालांकि उड़ान रद्द होने के कारण के बारे में विस्तार से नहीं बताया।
 
अहमदाबाद से लंदन के लिए एअर इंडिया की सीधी उड़ान को पहले इसके निर्धारित कोड 'एआई-171' से जाना जाता था। अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के बाद विमानन कंपनी ने अहमदाबाद से लंदन की उड़ानें निलंबित कर दी थीं। एयरलाइन ने सोमवार (16 जून) को सेवा नए उड़ान कोड एआई-159 के साथ फिर से शुरू की। वापसी की उड़ान जिसका कोड एआई-160 था, निर्धारित समय के अनुसार मंगलवार दोपहर को एसवीपीआईए में उतरी।
 
एअर इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, नए कोड के साथ लंदन के लिए पहली उड़ान तीन घंटे की देरी के बाद सोमवार को अहमदाबाद से शाम 4:10 बजे रवाना हुई। उड़ान सोमवार को रात 9:45 बजे गैटविक में उतरी। हालांकि दूसरी उड़ान जिसे मंगलवार दोपहर 1:10 बजे उड़ान भरनी थी उसे दोपहर तीन बजे रवाना करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था लेकिन अंततः इसे रद्द कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले 2 दिनों में यह तीसरा मौका है जब बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान को तकनीकी समस्या की वजह से या तो रद्द करना पड़ा है या फिर विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा अपडेट, सोनम को लेकर सोहरा पहुंची मेघालय पुलिस, खुलेंगे कई राज