Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयर इंडिया ने मंत्री शिवराज सिंह चौहान को टूटी सीट पर बैठाया, फूटा पूर्व CM का गुस्सा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया के विमान में टूटी सीट पर सफर करना पड़ा। इससे उनका गुस्सा फूट पड़ा।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shivraj Singh Chouhan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (12:01 IST)
Shivraj Singh on Air India : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया के विमान में टूटी सीट पर सफर करना पड़ा। इससे उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने विमान कंपनी से सवाल किया कि अगर सीट टूटी थी तो उन्हें क्यों आवंटित की? उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि एयर इंडिया की कमान भारत सरकार से टाटा प्रबंधन के बास जाने के बाद स्थिति ठीक हुई होगी, लेकिन यह भ्रम साबित हुआ। एयरलाइंस यात्रियों को धोखा दे रही है।
 
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।
 
उन्होंने कहा कि जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं।
 
सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा। मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला।
 
शिवराज ने कहा कि मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।
 
एयर इंडिया ने जताया खेद : शिवराज की पोस्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विमानन कंपनी ने कहा कि हमें हुई असुविधा के लिए खेद है। कृपया निश्चिंत रहें कि हम इस मामले को ध्यान से देख रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। हम आपसे बात करने का अवसर पाकर प्रसन्न होंगे।
 
क्या बोली कांग्रेस : कांग्रेस ने अपने आधकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, मोदी सरकार ने हर सेक्टर का भट्ठा बैठा दिया है। रेल में यात्री परेशान हैं। प्लेन में यात्री परेशान हैं। लोग शिकायत करते रहते हैं, वीडियो बनाते रहते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। अब शिवराज जी को दिक्कत हुई है तो ट्वीट कर रहे हैं, हो सकता है इसपर एक्शन भी लिया जाए। लेकिन हालात सुधरने वाले नहीं हैं, क्योंकि कोई भी सिस्टम ऊपर से ठीक होता है। और ऊपर तो 'सब चंगा सी' का ढोल पीटने से ही फुर्सत नहीं। लोग परेशानी झेलते हैं। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी, श्यालवास जेल से कैदी ने किया फोन