Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी, श्यालवास जेल से कैदी ने किया फोन

दौसा की श्यालवास केंद्रीय जेल बंद एक कैदी द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bhajanlal Sharma

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (11:35 IST)
Bhajanlal news in hindi : राजस्थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। दौसा की श्यालवास केंद्रीय जेल बंद एक कैदी द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी है। ALSO READ: इंदिरा गांधी पर मंत्री की टिप्पणी पर बवाल, नाराज कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में गुजारी रात
 
अधिकारियों ने बताया कि बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 29 वर्षीय रिंकू ने शुक्रवार रात मोबाइल फोन से जयपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और धमकी दी कि वह मुख्यमंत्री को जान से मार देगा। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मोबाइल फोन की लोकेशन श्यालवास जेल की मिली।
 
पुलिस ने बताया कि तड़के तीन बजे से सात बजे तक जेल में गहन तलाशी अभियान चलाया गया और जेल से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। मामले की जांच की जा रही है।
 
इस मामले में दार्जिलिंग निवासी एक आरोपी को डिटेन किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। विशिष्ट केंद्रीय कारागृह में जांच के दौरान पुलिस को 9 और मोबाइल मिले हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि बड़ी संख्‍या में मोबाइल जेल में कैसे पहुंचे। 
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमारी निवेश नीति देश में सबसे अच्छी, जितने चाहे उद्योग लगाएं, सरकार आपके साथ है : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव