Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संभल हिंसा में दुबई में रहने वाला गैंगस्टर पुलिस के रडार पर

संभल हिंसा से जुड़े मामले में पुलिस ने गैंगस्टर शारिक साटा के सहयोगी को गिरफ्तार किया।

Advertiesment
हमें फॉलो करें संभल हिंसा में दुबई में रहने वाला गैंगस्टर पुलिस के रडार पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (22:26 IST)
Sambhal violence of Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा में संदिग्ध भूमिका के लिए फरार गैंगस्टर शारिक साटा पुलिस के रडार पर है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को साटा के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था। पिछले साल 24 नवंबर को संभल के कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और सुरक्षाकर्मियों समेत कई अन्य घायल हो गए थे। ALSO READ: संभल की अदालत में 5 मार्च को होगी शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर मामले में अगली सुनवाई
 
क्या कहा एसपी ने : ऐसा माना जा रहा है कि साटा दुबई में रहता है और भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में उसकी कथित संलिप्तता के लिए वह जांच के दायरे में है। संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि हिंसा के सिलसिले में कुल 12 मामले दर्ज किए गए थे और उनमें से 6 में आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं। 159 आरोपियों में से 80 को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 79 अभी भी फरार हैं। ALSO READ: UP : क्‍या संभल से पलायन कर रहे मुसलमान, ओवैसी के दावे पर पुलिस ने दिया यह बयान
 
उन्होंने कहा कि ठोस सबूतों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी, किसी भी निर्दोष व्यक्ति को निशाना नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में विस्तार से नहीं बताया। जांच के दौरान पुलिस ने पाकिस्तान आयुध फैक्ट्री से 9 एमएम कारतूस समेत हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया था। विश्नोई ने कहा कि पोस्टर लगाए जाने के बाद हमने कई लोगों की पहचान की और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू बुरी तरह भड़के, कहा- हमास से लेंगे बदला