Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चंडीगढ़ में गेट बंद होने के कारण 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा सैनी और खट्टर का काफिला

Advertiesment
हमें फॉलो करें nayab singh saini

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चंडीगढ़ , शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (10:23 IST)
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के काफिले को करीब 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा, जब पंजाब भवन के निकट हरियाणा निवास की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित गेट बंद पाया गया। बुधवार रात कथित सुरक्षा चूक के बारे में पूछे जाने पर सैनी ने मीडिया को बताया कि पंजाब भवन (Punjab Bhawan) के सामने सड़क पर स्थित गेट बंद पाया गया।ALSO READ: हरियाणा के CM सैनी का दावा, अनिल विज मुझसे नाराज नहीं
 
गेट पर एक गार्ड तैनात हो : सैनी ने कहा कि हमें बताया गया कि कुछ समस्या है। हमने कहा कि गेट पर एक गार्ड तैनात किया जाना चाहिए ताकि अगर किसी वीआईपी को रात में यहां से गुजरना पड़े तो उसे कोई परेशानी न हो। अगर गेट बंद है तो इससे समस्या होगी। सूत्रों ने कहा कि खट्टर और सैनी पंचकूला में एक विवाह समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री आवास से सेक्टर 3 में स्थित हरियाणा निवास जा रहे थे।ALSO READ: Haryana : CM सैनी ने पूरा किया वादा, अस्पतालों में फ्री मिलेगी यह सुविधा

समारोह के बाद सैनी खट्टर को छोड़ने आए थे, तभी पंजाब भवन के पास सड़क पर स्थित गेट बंद पाया गया। सेक्टर 3 में पंजाब भवन और हरियाणा निवास की इमारतें एक दूसरे से सटी हुई हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड की तलाश की। कुछ मिनट के बाद काफिले के गुजरने के लिए गेट खोल दिया गया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदिरा गांधी पर मंत्री की टिप्पणी पर बवाल, नाराज कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में गुजारी रात