Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

6 देशों से पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए एयर इंडिया ने जारी की रियायती दरें

शोक संतप्त परिवारों के लिए बड़ी राहत

Advertiesment
हमें फॉलो करें 6 देशों से पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए एयर इंडिया ने जारी की रियायती दरें
, सोमवार, 28 जनवरी 2019 (20:57 IST)
नई दिल्ली। शोक संतप्त परिवारों के लिए राहत का कदम उठाते हुए एयर इंडिया ने ‘फ्लैट रेट’ यानी ‘समान दर’ पर खाड़ी के छह देशों से पार्थिव शरीर को वापस लाने का फैसला किया है। खाड़ी के देशों में भारतीय प्रवासियों की अच्छी-खासी आबादी है। 
 
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘विदेश मंत्रालय और नागर विमानन मंत्रालय से चर्चा के बाद हमने फैसला किया है कि हम खाड़ी के छह देशों से पार्थिव शरीर को लाने के लिए फ्लैट रेट (एक दर) लेंगे। हम जितना शुल्क लेते हैं, उसकी तुलना में यह फ्लैट रेट 40 प्रतिशत कम होगा।’
 
उन्होंने कहा कि पार्थिव शरीर को लाने के लिए फ्लैट रेट की यह सुविधा फिलहाल खाड़ी के छह देशों के लिए उपलब्ध होगी। संयुक्त अरब अमीरात के लिए 1500 दिरहम, सऊदी अरब के लिए 220 सऊदी रियाल, कतर के लिए 2,200 कतरी रियाल, बहरीन के लिए 225 बहरीनी दिनार, ओमान के लिए 160 ओमानी रियाल और कुवैत के लिए 175 कुवैती दिनार शुल्क लगेंगे।
 
वर्तमान मुद्रा विनिमय दर के मुताबिक, भारतीय मुद्रा में फ्लैट रेट के तहत संयुक्त अरब अमीरात के लिए 29000 रुपए, सऊदी अरब के लिए 41,800 रुपए, कतर के लिए 43,000 रुपए, बहरीन के लिए 42,500 रुपए, ओमान के लिए 29,500 रुपए और कुवैत के लिए 40,900 रुपए लगेंगे। 
 
एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि ये सेवा अन्य देशों के लिए भी लागू की जा सकती है, जहां पर भारतीय प्रवासियों की अच्छी खासी आबादी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ठंड का 'टार्चर' जारी, द्रास में पारा 31.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचा, मध्यप्रदेश में भी राहत नहीं