Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबर, Air India अंतिम क्षण की टिकट बुकिंग पर देगी भारी छूट

हमें फॉलो करें हवाई यात्रियों के लिए खुशखबर, Air India अंतिम क्षण की टिकट बुकिंग पर देगी भारी छूट
, शुक्रवार, 10 मई 2019 (20:45 IST)
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को अंतिम समय में टिकट बुकिंग किराए में भारी कटौती की घोषणा की। इससे जेट एयरवेज के अचानक परिचालन बंद करने से टिकट के दामों में तेजी की दिक्कत से जूझ रहे यात्रियों को राहत मिलेगी।
 
एयर इंडिया ने बयान में कहा कि एयरलाइन कंपनी ने उड़ान (प्रस्थान) से 3 घंटे पहले की अवधि में टिकट बुकिंग में भारी छूट देने का फैसला किया है। कंपनी ने कितनी छूट दी जाएगी, इस बारे में नहीं बताया है।
 
कंपनी ने कहा कि अब अंतिम क्षणों में यात्रा करने वाले खासकर बहुत जरूरी वजहों से सफर करने वाले यात्री काफी कम कीमतों पर टिकट बुक करा सकते हैं। टिकट बुकिंग काउंटर, वेबसाइट, एप या एजेंट के माध्यम से की जा सकती है। यह फैसला वाणिज्यिक समीक्षा बैठक में लिया गया है। इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि एयर इंडिया अंतिम क्षणों में टिकट बुकिंग पर 50 प्रतिशत की छूट देगी।
 
एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर ग्राहकों को अंतिम क्षण की बुकिंग के लिए 40 प्रतिशत या उससे अधिक भुगतान करने के मजबूर किया जाता है, हालांकि जेट एयरवेज के अस्थायी तौर पर परिचालन बंद करने के बाद यह अंतर सामान्य से काफी अधिक है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL Live CSK vs DC : चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच का ताजा हाल