Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में दमघोंटू हुई हवा, गंभीर श्रेणी में आई

हमें फॉलो करें दिल्ली में दमघोंटू हुई हवा, गंभीर श्रेणी में आई
, शनिवार, 12 जनवरी 2019 (11:05 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में हवा की रफ्तार कम होने के कारण वायु गुणवत्ता शुक्रवार को गंभीर श्रेणी में आ गई। हालांकि अधिकारियों ने संभावना जताई कि आगामी कुछ दिनों में बारिश होने के कारण प्रदूषण स्तर कम हो सकता है।


केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 402 रहा जो गंभीर श्रेणी में आता है। गौरतलब है कि 100 से 200 के बीच एक्यूआई को मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब जबकि 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है।

सीपीसीबी ने कहा कि 22 क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता गंभीर और 13 में बहुत खराब दर्ज की गई। इसमें बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा की वायु गुणवत्ता गंभीर जबकि गुड़गांव की वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में हवा में अति सूक्ष्म कणों-पीएम 2.5 का स्तर 278 दर्ज किया गया जबकि पीएम 10 का स्तर 430 रहा। केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने बताया कि अगले दो दिनों में बारिश होने की संभावना है और इससे वायु की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार और गुरुवार को हवा की रफ्तार तेज होने के कारण खराब दर्ज की गई थी। हालांकि शुक्रवार सुबह यह बहुत खराब श्रेणी में आ गई और बाद में गंभीर श्रेणी में आ गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल, कर रहे हैं कमलनाथ सरकार गिराने की बात...