Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लगातार दूसरे दिन भी प्रदूषण से दिल्ली बेहाल, हवा की गुणवत्ता गंभीर

हमें फॉलो करें लगातार दूसरे दिन भी प्रदूषण से दिल्ली बेहाल, हवा की गुणवत्ता गंभीर
, शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (09:42 IST)
नई दिल्ली। राजधानी के लोगों को शुक्रवार लगातार दूसरे दिन प्रदूषण का 'गंभीर' दंश झेलना पड़ा। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आज भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई।
 
समिति के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 408, द्वारका सेक्टर-8 में 405 ,अलीपुर में 403 जहांगीरपुरी में 423 पर दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह बवाना में एक्यूआई 447 रहा। आनंद विहार में 408, पटपड़गंज में 404 और वजीरपुर में 411 रहा। चारों ही स्थानों पर यह ‘गंभीर’ श्रेणी में है।
 

वायु गुणवत्ता को शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 तक को ‘खराब’ और 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 तक को '‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रांस में 2 माह में तीसरा आतंकी हमला, राष्‍ट्रपति मेक्रों ने उठाया यह बड़ा कदम