हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में फंसे 99 लोगों को गुरुवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से निकाला गया, जिनमें तीन जर्मन, 10 भारतीय महिला पर्यटक और तीन बच्चे शामिल हैं।
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जहां लाहौल तहसील के कई दुर्गम इलाकों से 18 विदेशियों सहित कुल 99 फंसे हुए लोगों को हवाई मार्ग से सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया वहीं पिछले तीन दिन में सड़क मार्ग से 1,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया।
उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों ने दारछा-कोकसर एवं तांडी-थिरोट सहित कई सड़कों से बर्फ हटाई गई। ये सड़कें अब वाहनों के यातायात के लिए तैयार हैं। सड़कें असमय बर्फबारी और बारिश के कारण बंद हो गई थीं।
कुल्लू जिले के एक अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने तीन जर्मन नागरिकों सहित कुल 63 लोगों को बाहर निकाला। इन लोगों को कुल्लू के एक अस्थायी हेलीपैड पर ले जाया गया। वायुसेना के विंग कमांडर एस के आहूजा ने अभियान में मदद की।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों में कुल 18 विदेशियों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है।