Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयरलाइंस में अधिक सीटों की अनुमति दी जाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें एयरलाइंस में अधिक सीटों की अनुमति दी जाए
नई दिल्ली , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (23:11 IST)
नई दिल्ली। विमानन कंपनियों को उड़ानों के लिए अधिक बुकिंग की अनुमति जारी रखी जानी चाहिए। वैश्विक एयरलाइन कंपनियों के निकाय अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) ने कहा है कि विमानों की सीटें समय के लिहाज से काफी संवेदनशील होती हैं। ऐसे में एयरलाइंस को अधिक बुकिंग की अनुमति जारी रहनी चाहिए।
 
हाल में अमेरिकी विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस ने जबरन एक यात्री को उतार दिया था। इसके बाद वैश्विक स्तर पर इसकी आलोचना हुई थी। आईएटीए ने कहा कि कुल सीटों से अधिक की बुकिंग एयरलाइंस के पास मौजूद सीटों के प्रबंधन का महत्वपूर्ण माध्यम है।
 
आईएटीए ने बयान में कहा कि एयरलाइंस को लंबे समय से जारी परंपरा को कायम रखने की अनुमति दी जानी चाहिए। एयरलाइंस कारोबार विशिष्ट तरीके का होता है। एक बार किसी उड़ान की रवानगी के बाद उस उड़ान में मौजूद खाली सीटों की बिक्री नहीं की जा सकती। ओवरबुकिंग से तात्पर्य एयरलाइंस को किसी उड़ान की कुल सीटों से अधिक की बुकिंग की अनुमति देने से है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किंगफिशर विला के मालिक बने सचिन जोशी