नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भारतीय जनता पार्टी की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की मौजूदगी से संबंधित खबरों को गंभीर 'कदाचार' करार देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की है।
माकपा पोलित ब्यूरो ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि मीडिया की कुछ खबरों के अनुसार, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा के चुनाव प्रचार अभियान को लेकर सिंह के आवास पर हुई बैठक में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अलावा डोभाल ने भी हिस्सा लिया।
पोलित ब्यूरो के अनुसार, यदि ये खबरें सच हैं तो यह नियमों का सरासर उल्लंघन, गंभीर कदाचार तथा निहायत ही स्तब्धकारी है। एनएसए जैसा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए हुई बैठक में कैसे शामिल हो सकता है? माकपा ने सिंह से इस मामले पर तत्काल स्पष्टीकरण देने को कहा है। (वार्ता)