Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो...', ड्यूटी निभा रहे पुलिस इंस्‍पेक्‍टर को अकबरुद्दीन ओवैसी ने दी धमकी

हमें फॉलो करें akbaruddin owaisi
, बुधवार, 22 नवंबर 2023 (16:29 IST)
Photo credit : social media
अपने भड़काऊ बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले एआईएमआईएम के विधायक और अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर अपने भाषण को लेकर घिर गए हैं। दरअसल, अकबरुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को हैदराबाद के ललिताबाग इलाके में एक चुनावी जनसभा के दौरान वहां मौजूद एक पुलिस इंस्पेक्टर को खुले तौर पर धमकी देते हुए जनसभा से निकल जाने के लिए कहा।
पुलिस इंस्पेक्टर ने ओवैसी से आचार संहिता के चलते जनसभा को समय से खत्म करने के लिए कहा था। बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान यह वाकया हुआ।

जनसभा में अपने भाषण के दौरान अकबरुद्दीन ने पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाते हुए कहा, 'इंस्पेक्टर साब, घड़ी है मेरे पास, ये मेरी घड़ी आपको दी। आप चलिए, चलिए निकलिए यहां से...। क्या आपको लगता है कि गोलियों और चाकू की बात सुनकर हम कमजोर हो गए। अभी भी बहुत हिम्मत है हमारे अंदर। बड़े आए यहां आकर हमें रोकने के लिए, अभी 5 मिनट और बोलूंगा, हां बोलूंगा मैं 5 मिनट। कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ, मुझे रोकने के लिए।' अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, 'अगर मैंने इशारा कर दिया तो आपको दौड़ना पड़ेगा। दौड़ाएं क्या? मैं आप लोगों (अपने समर्थकों) से बता रहा हूं कि ये ऐसे ही आते हैं हमें कमजोर करने के लिए, इसलिए होशियार रहो। ये जानते हैं कि अकबरुद्दीन ओवैसी से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है, तो ये लोग कैंडिडेट बनकर आ रहे हैं। अरे आ जाओ... देख लेते हैं तुम जीते या हम।'

बता दें कि 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना के लिए आने वाली 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती अन्य चार राज्यों- मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के साथ 3 दिसंबर को होगी। तेलंगाना में इस समय केसीआर के नेतृत्व में (भारत राष्ट्र समिति) बीआरएस की सरकार है। हाल के समीकरण देखें तो तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा त्रिकोणीय मुकाबले के तहत मैदान में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजौरी मुठभेड़ में सेना का मेजर शहीद, 3 जवान जख्मी, 2 आतंकी हैं घेरे में