Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान! अलकायदा, IS बना रहे हैं भारत में हमले की योजना

हमें फॉलो करें सावधान! अलकायदा, IS बना रहे हैं भारत में हमले की योजना
, गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (17:10 IST)
नई दिल्ली। खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि सितंबर और अक्टूबर माह में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा और इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े आतंकी भारत में हमलों को अंजाम दे सकते हैं।

चेतावनी में कहा गया है कि ये आतंकी संगठन खासकर यहू‍दी और इसराइली ठिकानों को अपना निशाना बना सकते हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर अक्टूबर माह के बीच यहूदियों के 3 प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं। इस दौरान यहूदी धर्म के 3 प्रमुख त्योहार भी आ रहे हैं। आशंका है कि इस दौरान आतंकी उन्हें निशाना बना सकते हैं।

इस दौरान 29 से 1 अक्टूबर तक यहूदी नववर्ष (रोश हाशानाह), 8-9 अक्टूकर को यहूदियों का पवित्रतम त्योहार योम किप्पूर मनाया जाएगा। 13 और 22 अक्टूबर को सुक्कोट मनाया जाएगा। एजेंसियों ने इस दौरान खास सावधानी बरतने की सलाह दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी दिल्ली स्थित इसराइली दूतावास, स्कूल और रे्स्टारेंटों को निशाना बना सकते हैं। बताया जा रहा है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के मामले में भारत को मिले इसराइली समर्थन के चलते ये हमले हो सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में रौनक लौटी, सेंसेक्स 396 अंक चढ़ा