नई दिल्ली। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने देशभर में आतंकी हमले की आशंका व्यक्त की है। इसके चलते देश में हाईअलर्ट जारी किया गया है। खबरों के मुताबिक, आतंकी दिल्ली में इसराइल के नागरिकों को निशाना बना सकते हैं। इसराइल दूतावास नई दिल्ली इलाके में है, वहां भी सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है।
सितंबर में होने वाली ज्यूइश होलिडे के पूर्व भारतीय खुफिया एजेंसियों ने देशभर में आतंकी हमले की आशंका व्यक्त की है। इसके चलते देश में हाईअलर्ट जारी किया गया है। यहूदी नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की गई है। इस चेतावनी में आगे कहा गया है कि आतंकवादी समूह यहूदियों के धार्मिक स्थलों को भी अपना निशाना बना सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी यहूदी आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। जनवरी 2021 में भी इसराइल दूतावास के पास बम धमाका हुआ था, लेकिन उस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था। अभी तक उस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसके अलावा 13 फरवरी 2012 को भी इसराइल दूतावास की कार पर बम से हमला हुआ था।