Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर : 18 महीने में 18 भाजपा नेता आतंकी हमले में मारे गए

हमें फॉलो करें कश्मीर : 18 महीने में 18 भाजपा नेता आतंकी हमले में मारे गए

सुरेश एस डुग्गर

, बुधवार, 18 अगस्त 2021 (17:05 IST)
जम्मू। कश्मीर में राजनीतिज्ञ हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहे हैं, पर नए ट्रेंड में भाजपा नेता अब आतंकियों की टॉप लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। पिछले 18 महीने में करीब 4 दर्जन हमलों में 18 से अधिक भाजपा नेता मारे भी जा चुके हैं। अब हालात यह हैं कि सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाए जाने के बावजूद वे अपने घरों से दूर रातें काटने को मजबूर हैं, क्योंकि उन्हें अपनी ही सुरक्षा व्यवस्था पर कतई विश्वास नहीं रहा है।

कल भी एक भाजपा नेता पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कुलगाम जिले के बराजलू बाजार में मंगलवार शाम को आतंकियों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो नागरिक घायल हो गए। इनमें से एक की पहचान भाजपा नेता जावेद अहमद के रूप में हुई है। जावेद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जावेद कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रभारी थे।

भाजपा नेताओं पर हमले कोई नए नहीं हैं। पिछले साल जनवरी से लेकर इस साल 17 अगस्त तक के आंकड़ों पर अगर एक नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि चार दर्जन से अधिक भाजपा नेताओं को आतंकियों ने निशाना बनाया और इसमें से आधे में वे कायमाब भी रहे अर्थात 18 भाजपा नेता इस अवधि में मारे गए।
webdunia

पिछले साल जुलाई में 5 भाजपा नेताओं की मौत के बाद तो प्रदेश भाजपा उस समय परेशान भी हो गई थी जब उसके कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर ही अपने इस्तीफे की घोषणा की झड़ी लगा दी थी। हालांकि तब भाजपा ने अपने नेताओं को सेफ हाउस में भी रखना आरंभ किया, पर आतंकी हमले रूक नहीं पाए थे।

इससे पूर्व 2 जून 2021 को आतंकियों ने त्राल में भाजपा नेता और त्राल म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन राकेश पंडिता को शहीद कर दिया था। 29 मार्च 2021 को सोपोर में भाजपा से संबंधित दो काउंसलर आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। इससे पूर्व 8 जुलाई 2020 को बांडीपोर में आतंकियों ने भाजपा नेता वसीम बारी को उनके पिता बशीर अहमद और भाई उमर सुल्तान संग उनके घर में ही शहीद कर दिया था।
ALSO READ: बातों बातों में ही PM मोदी ने ली विनेश की क्लास, कहा यह क्या तरीका है? (वीडियो)
वसीम के पिता और भाई भी भाजपा के कार्यकर्ता थे। इसके लगभग एक महीने बाद 9 अगस्त 2020 को बड़गाम के ओमपोरा में भाजपा नेता अब्दुल हमीद नजार आतंकी हमले में शहीए हुए। बड़गाम में अब्दुल हमीद नजीर की हत्या से तीन दिन पहले 6 अगस्त को वेस्सु काजीगुंड में भाजपा से जुड़े एक सरपंच सज्जाद अहमद खांडे आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।
ALSO READ: पॉम ऑइल मिशन को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी, किसानों का होगा फायदा
इसके उपरांत 23 सितंबर 2020 को बड़गाम में भाजपा समर्थिक ब्लाक विकास परिषद चेयरमैन भूपेंद्र सिंह को आतंकियों ने उनके घर के बाहर शहीद कर दिया था। 29 अक्टूबर 2020 को कुलगाम में भाजपा के 3 कार्यकर्ता फिदा हुसैन यत्तु, उमर रशीद बेग और उमर रमजान हज्जाम को आतंकियों ने पहले अगवा किया और फिर तीनों को शहीद कर दिया था।
ALSO READ: अफगानिस्तान के जलालाबाद प्रदर्शनकारियों पर तालिबानी लड़ाकों ने चलाई गोलियां, रोते हुए दिखे लोग (वीडियो)
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जुलाई और अगस्त की शुरूआत में डरे हुए करीब 4 दर्जन भाजपा नेताओं ने पार्टी से नाता तोड़ने की घोषणा की थी और अब ताजा हमले में हुई एक भाजपा नेता की मौत के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को फिर से यह चिंता सताने लगी है कि उनके काडर में भय की लहर इस्तीफों के रूप में तब्दील हो सकती है जिसे रोकने की कोशिशें भी तेज हो चुकी हैं। हालात यह हैं कि सुरक्षा मुहैया करवाने के बावजूद कश्मीर में भाजपा नेता अपने घरों से दूर रहने को मजबूर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए क्या है पाम ऑइल मिशन और इससे किसानों को कैसे होगा फायदा