Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफगानिस्तान की स्थिति पर भारत ने दिया यह जवाब...

हमें फॉलो करें अफगानिस्तान की स्थिति पर भारत ने दिया यह जवाब...
, मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (00:24 IST)
नई दिल्ली। विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने पड़ोसी देश अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर सोमवार को कहा कि भारत पूरी दुनिया में शांति चाहता है।

यहां अपने निर्वाचन क्षेत्र में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में शिरकत करने के बाद वह मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रही थीं। अफगानिस्तान की स्थिति पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नई दिल्ली से सांसद लेखी ने कहा, भारत पूरी दुनिया में शांति चाहता है।
webdunia

राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश से चले जाने के बाद रविवार को राजधानी काबुल पर तालिबान का कब्जा हो गया और इसी के साथ दो दशक के उस अभियान का आश्चर्यजनक अंत हो गया जिसमें अमेरिका और उसके सहयोगियों ने देश को बदलने की कोशिश की थी।

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा, जनता-जनार्दनसर्वोच्च है और मैंने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया एवं उनका आशीर्वाद मांगा। ईमानदारी एवं समर्पण से उनके लिए काम करना ही बतौर मंत्री हमारा लक्ष्य है।

लेखी ने यह भी कहा कि यह पहली बार है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई हैं, जिसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हैं।

उन्होंने दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के टीके विकसित होने के महीनेभर के अंदर देश में उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा इस महामारी के दौरान मुफ्त खाद्यान्न वितरण के जरिए गरीबों की मदद करने में प्रधानमंत्री के ‘दृरदृष्टिपूर्ण नेतृत्व’ को लेकर उनकी प्रशंसा की।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में अफगानिस्तान के दूतावास के बाहर सुरक्षा हुई सख्‍त