Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैज़ुअल एनाउंसर आंदोलन को मिला भाजपा सांसदों का साथ

आंदोलनकारी कर्मचारियों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें all india radio casual announcer
नई दिल्ली। जंतर मंतर, एक ऐसी जगह जहाँ वाकई जंतर भी है और मंतर भी, महज़ फ़र्क़ इतना है कि सफलता रूपी जंतर बनाने में कितना पसीना आपने बहाया है और कितने प्रभावी मन्त्र यानी नारे बुलंद किए गए हैं। जब ख़ामोशी इतनी बढ़ जाए की इन्साफ के लिए उठी हर आवाज़ को दबा दिया जाए कुचल दिया जाए, तब आवाज़ उठती है जंतर मंतर से। 
हर आवाज़ अकेली होती है लेकिन सच्चाई की आवाज़ को न दबाया जा सकता है न कुचला जा सकता है, एक से दो, दो से चार, चार से आठ, आवाज़ों का सिलसिला बढ़ता गया और आकाशवाणी के कैज़ुअल एनाउंसर का हौसला भी, ये हौसला तब और बुलंद और गगन भेदी नारों से पूरा जंतर मंतर गूँज गया, जब आकाशवाणी के कैज़ुअल एनाउंसर की आवाज़ को साथ मिला शिमला के भाजपा सांसद वीरेंद्र कश्यप, गोंदिया महाराष्ट्र के भाजपा सांसद नानाभाऊ पटोले और अकोला महाराष्ट्र के भाजपा सांसद संजय धोत्रे का। 
 
आकाशवाणी के साउंड प्रूफ कमरे की आवाज़ आज जंतर मंतर से अपने नियमितीकरण के अधिकार के लिए गूँज रही है। एक अगस्त 2016 से शुरू ये महा अभियान तब तक चलेगा जब तक आकाशवाणी कैज़ुअल एनाउंसर को नियमितीकरण के उस अधिकार को नहीं दे देती जिसकी अनुशंसा माननीय सर्वोच्च न्यायालय और संसदीय समिति ने की है।
webdunia
तीन अगस्त 2016 से कैज़ुअल एनाउंसर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं, तीन अगस्त को अखिल भारतीय आकाशवाणी कैज़ुअल एनाउंसर/कमपीअर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुप्ता अपने कैज़ुअल उद्घोषक साथियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे। 
 
आज यानी चार अगस्त को अखिल भारतीय आकाशवाणी कैज़ुअल एनाउंसर/कमपीअर्स यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता मनोज कुमार पाठक अपने कैज़ुअल उद्घोषक सहकर्मियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनाथ और पाक गृहमंत्री के बीच द्विपक्षीय बैठक नहीं