Ola Uber accused of discrimination: उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने गुरुवार को कहा कि उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने कैब एग्रीगेटर ओला और उबर (Ola and Uber) को उपयोगकर्ता के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (एंड्रॉइड या आईओएस) के आधार पर समान सवारी के लिए कथित तौर पर अलग-अलग मूल्य निर्धारण के लिए नोटिस जारी किए हैं।
जोशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि मोबाइल के विभिन्न मॉडलों (एंड्रॉयड और आईफोन) के उपयोग के आधार पर स्पष्ट विभेदक मूल्य निर्धारण के पहले के अवलोकन के बाद उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सीसीपीए के माध्यम से प्रमुख कैब एग्रीगेटर ओला और ऊबर को नोटिस जारी किया है जिसमें उनकी प्रतिक्रियाएं मांगी गई हैं।
यह कदम कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा समान मार्गों के लिए आईफोन और एंड्रॉइड फोन में किराए के अंतर की ओर इशारा करने के बाद आया है। पिछले महीने जोशी ने 'उपभोक्ता शोषण के लिए शून्य सहनशीलता' पर जोर दिया था और सीसीपीए से इन आरोपों की पूरी जांच करने के लिए कहा था।
Edited by: Ravindra Gupta