Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओला उबर पर लगे भेदभाव के आरोप, अलग अलग मूल्य निर्धारण पर नोटिस जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओला उबर पर लगे भेदभाव के आरोप, अलग अलग मूल्य निर्धारण पर नोटिस जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (15:24 IST)
Ola Uber accused of discrimination: उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने गुरुवार को कहा कि उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने कैब एग्रीगेटर ओला और उबर (Ola and Uber) को उपयोगकर्ता के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (एंड्रॉइड या आईओएस) के आधार पर समान सवारी के लिए कथित तौर पर अलग-अलग मूल्य निर्धारण के लिए नोटिस जारी किए हैं।
 
जोशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि मोबाइल के विभिन्न मॉडलों (एंड्रॉयड और आईफोन) के उपयोग के आधार पर स्पष्ट विभेदक मूल्य निर्धारण के पहले के अवलोकन के बाद उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सीसीपीए के माध्यम से प्रमुख कैब एग्रीगेटर ओला और ऊबर को नोटिस जारी किया है जिसमें उनकी प्रतिक्रियाएं मांगी गई हैं।
 
यह कदम कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा समान मार्गों के लिए आईफोन और एंड्रॉइड फोन में किराए के अंतर की ओर इशारा करने के बाद आया है। पिछले महीने जोशी ने 'उपभोक्ता शोषण के लिए शून्य सहनशीलता' पर जोर दिया था और सीसीपीए से इन आरोपों की पूरी जांच करने के लिए कहा था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी अब खूब खा रहे और खिला रहे हैं, सबसे भ्रष्‍ट अधिकारी को चुनते हैं : दिग्‍विजय सिंह