Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में कांग्रेस को मिला अल्पेश ठाकुर का साथ

हमें फॉलो करें गुजरात में कांग्रेस को मिला अल्पेश ठाकुर का साथ
, शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (21:04 IST)
नई दिल्ली। गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को राज्य में चुनावी समीकरणों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता अल्पेश ठाकुर का साथ मिल गया और उन्होंने सोमवार को पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है।
 
ओबीसी एकता मंच के नेता ठाकुर ने शाम को कांग्रेस महासचिव एवं गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत तथा गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नेता भरत सिंह सोलंकी के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ठाकुर ने कहा कि गांधी 23 तारीख को गुजरात में उनकी रैली में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वे खुद उस दिन कांग्रेस में शामिल होंगे।
 
कांग्रेस ने आज ही ठाकुर, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से खुलेआम समर्थन मांगते हुए उन्हें चुनाव लड़ने पर समर्थन अथवा टिकट देने की पेशकश की थी। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सोलंकी ने आज दिन में अहमदाबाद में कहा था कि वे हार्दिक, अल्पेश और मेवाणी को कांग्रेस की विजय यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। 
 
पार्टी अल्पेश और मेवाणी को चुनाव लडने पर समर्थन देगी और अगर हार्दिक (अभी चुनाव योग्य उम्र नहीं) भी भविष्य में चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें समर्थन दिया जायेगा तथा पार्टी की ओर से चुनाव लडने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हार्दिक का कांग्रेस के प्रति अब तक सकारात्मक नजरिया रहा है। वह उनका और पाटीदार समाज का समर्थन और आशीर्वाद कांग्रेस के लिए चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि हार्दिक और अल्पेश की मांगें सही हैं और पार्टी इनका समर्थन करती है। सोलंकी ने यह भी कहा पार्टी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अहमद पटेल का साथ देने वाले जदयू (शरद गुट) के विधायक छोटू वसावा को भी साथ आने का निमंत्रण दे रही है। पार्टी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के दरवाजे खुले रखने की भी बात कही है।  
 
सोलंकी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के कई नेता तथा कार्यकर्ता कांग्रेस के संपर्क में हैं और जल्द ही इसमें शामिल होंगे। इस बीच हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि वह गुजरात में 'अहंकारी' सत्तारुढ़ दल को हराना चाहते हैं, चुनाव लड़ना नहीं चाहते। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान का बॉडीगार्ड बताने वाले शख्स ने महिला को दी गैंगरेप की धमकी