Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वक्‍फ बोर्ड में धांधली के आरोप में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, पूछताछ के बाद ED ने घर से उठाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें amantulla khan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (12:42 IST)
Amanatullah Khan arrested by ED : AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर वक्‍फ बोर्ड में धांधली करने का आरोप है। सोमवार की सुबह ईडी की टीम ने उनके घर पर छापामार कार्रवाई की थी, लेकिन उन्‍होंने घर का दरवाजा बंद कर दिया और ईडी को अंदर नहीं आने दिया। करीब दो घंटे की बहस और पुलिस को बुलाने पर टीम घर के अंदर दाखिल हो सकी। अब पूछताछ के बाद ईडी ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला : दिल्ली वक्फ बोर्ड केस में ईडी ने अमानतुल्लाह खान को हिरासत में लिया है। आज सुबह से ईडी की अमानतुल्लाह खान के घर पर रेड जारी थी। अमानतुल्लाह खान पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। बता दें कि अमानतुल्लाह पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट और यौन उत्‍पीडन का भी आरोप है।

अमानतुल्लाह खान ने क्या कहा : अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और कहा, 'मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं।' अमानतुल्लाह खान ने कहा कि अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ED मेरे घर पर पहुंच चुकी है। मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से आवाम की खिदमत करना गुनाह है? आख़िर ये तानाशाही कब तक?

संजय सिंह का मोदी सरकार को बताया तानाशाह : आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है और लिखा है, 'ED की निर्दयता देखिए। अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है, घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए। अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।'
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेब सीरीज IC 814 को लेकर Netflix कंटेंट हेड को नोटिस, IB मंत्रालय ने किया तलब