Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर भड़के अमरिंदर सिंह, राष्ट्रपति शासन की मांग की

हमें फॉलो करें PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर भड़के अमरिंदर सिंह, राष्ट्रपति शासन की मांग की
, बुधवार, 5 जनवरी 2022 (18:26 IST)
चंडीगढ़। आज बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली होने वाली थी। इससे पहले उनकी सुरक्षा में भारी चूक हुई है। पीएम मोदी का काफिला करीब 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर अटका रहा। सुरक्षा को देखते हुए उनका काफिला वापस भटिंडा एयरपोर्ट लौट आया। इस कारण से पीएम पहले से तय कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो पाए। गृह मंत्रालय ने चन्नी सरकार से रिपोर्ट मांगी है, वहीं पंजाब सरकार भी हरकत में आई और फिरोजपुर के एसएसपी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

 
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपनी सुरक्षा में हुई चूक से चन्नी सरकार को लेकर नाराजगी व्यक्त की। भटिंडा एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम से कहना कि मैं जिंदा भटिंडा एयरपोर्ट लौट पाया, वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगने की खबर के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने यहां एक रैली को संबोधित करने के बाद मीडिया से कहा कि अगर हमें अपने राज्य को सुरक्षित रखना है और यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, तो मुझे लगता है कि राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी बोले- PM मोदी की सुरक्षा में नहीं था कोई खतरा, चूक की बात गलत