नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पंजाब दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री को बुधवार को फिरोजपुर में 42 हजार 750 करोड़ रुपए की लागत की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करना था।
बुधवार दोपहर पीएम मोदी विमान से बठिंडा में उतरे और भारत-पाकिस्तान सीमा (Indo-Pak Border) पर स्थिति फिरोजपुर जिले की तरफ रवाना हुए, लेकिन कुछ ही देर बाद वह वापस एयरपोर्ट लौट आए। बठिंडा और फिरोजपुर समेत पंजाब के कई हिस्सों में बुधवार को मौसम खराब रहा।
बठिंडा-फिरोजपुर मार्ग पर पुलिस ने सुरक्षा के प्रबंध किए, लेकिन सुरक्षा में चूक दिखने के बाद पीएम मोदी का काफिल वापस एयरपोर्ट लौट गया।
पीएम मोदी दो साल बाद पंजाब पहुंचे थे। भटिंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं भटिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया। इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है।