Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुरक्षित और आरामदायक होगी अमरनाथ यात्रा

हमें फॉलो करें सुरक्षित और आरामदायक होगी अमरनाथ यात्रा
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने रविवार को कहा कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) यह सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है कि पवित्र अमरनाथ गुफा की वार्षिक यात्रा यात्रियों के लिए आरामदेह और सुरक्षित अनुभव हो।

वोहरा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि एसएएसबी तीर्थयात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में सुधार के लिए अहर्निश प्रयासरत है तथा आधार शिविरों एवं पवित्र गुफा के मार्ग में बुनियादी ढांचा व्यवस्था स्थापित करने के लिए पिछले 10 सालों में काफी निवेश किया गया है।

बोर्ड के अध्यक्ष राज्यपाल वोहरा बाबा अमरनाथ और बूढ़ा अमरनाथ यात्री न्यास द्वारा प्रकाशित प्रतिभिज्ञा जारी करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मार्गों को चौड़ा बनाने, उन पर साइड रैलिंग लगाने, शिविरों में शौचालयों एवं स्नानघरों की संख्या बढ़ाने तथा घायलों एवं मरीजों को तुरंत समीप के स्वास्थ्य केंद्रों तक ले जाने के साथ ही बोर्ड इस तीर्थाटन को यात्रियों के लिए आरामदेह एवं सुरक्षित अनुभव बनाने के लिए संघर्षरत है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दस लाख परीक्षार्थियों ने दी आईआईटी जेईई मेन परीक्षा