Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दस लाख परीक्षार्थियों ने दी आईआईटी जेईई मेन परीक्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें दस लाख परीक्षार्थियों ने दी आईआईटी जेईई मेन परीक्षा
नई दिल्ली , सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (10:17 IST)
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) परीक्षा का देशभर में आयोजन किया गया जिसमें लगभग 10.43 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा का आयोजन देश और विदेश के 112 शहरों में किया गया।
 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देश के 104 शहरों के 1,613 परीक्षा केंद्रों और विदेशों में 8 केंद्रों पर इस ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया था।
 
सीबीएसई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जेईई (मेन) के 6ठे संस्करण में लगभग 10,43,739 परीक्षार्थियों के लिए जेईई (मेन) 2018 की ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया जिन्होंने आईआईटी, एनआईटी और केंद्र सरकार द्वारा संचालित अन्य तकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग में स्नातकीय पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण कराया है। जेईई (मेन), जेईई (एडवांस) के लिए एक पात्रता परीक्षा भी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी राजघाट पर करेंगे उपवास