Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिंसा फैलाने के आरोप में बसपा जिला अध्यक्ष गिरफ्‍तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिंसा फैलाने के आरोप में बसपा जिला अध्यक्ष गिरफ्‍तार
, शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (17:49 IST)
लखनऊ। 2 अप्रैल को दलित प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने के आरोप में बसपा जिला अध्यक्ष कमल गौतम को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 20 अप्रैल तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

न मुजफ्फरनगर में भी सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने जबरन बाजार बंद कराया जिसके बाद भगदड़ मच गई थी। पुलिस के मुताबिक इस दौरान गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शराब उपलब्ध कराई थी।

इसके बाद शराब के नशे में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और जबरदस्ती दुकानें बंद कराईं और इस कारण से हालात बदतर हुए। पुलिस ने इसी मामले में बीएसपी जिलाध्यक्ष कमल गौतम को गिरफ्तार किया है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेसबुक का फैसला, अब राजनीतिक एड में दिखेगा स्पॉन्सर का नाम