Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेजन ने हिन्दू देवी-देवताओं से संबंधित विवादास्पद डोरमैट हटाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amazon website
नेवादा , सोमवार, 6 जून 2016 (11:58 IST)
अमेरिकी ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट को बिक्री से हटा लिया है। अमेरिका में हिंदुओं के विरोध के 24 घंटों के अंदर वेबसाइट ने डोरमैट्स और उनकी बिक्री से संबंधित जानकारी को हटा दिया है।

प्रसिद्ध हिंदू राजनीतिज्ञ राजन जेद ने नेवादा (अमेरिका) से जारी एक बयान में अन्य लोगों के साथ अपना विरोध दर्शाया और उन्होंने बाद में अमेजन को धन्यवाद दिया कि उन्होंने हिंदु समुदाय की भावनाओं को देखते हुए हिंदू देवी, देवताओं, मंदिरों और संतों के चित्रों वाले डोर मैट को बिक्री से हटा लिया क्योंकि यह बहुत ही अनुचित थे।
 
चार जून के ऐसे 60 से अधिक डोरमैट उपलब्‍ध थे जिनपर हिंदू देवताओं, देवियों जैसे शिव, विष्णु, कृष्ण, गणेश, वेंकटेश्वर, सरस्वती, मुरुगन, दुर्गा-हनुमान, पद्मनाभ, हिंदू ‍मंदिरों और पूजा स्थलों के चित्र बने थे। पांच जून को जब अमेजन डॉट कॉम की वेबसाइट को देखा गया तो इस पर ये डोरमैट उपलब्ध नहीं थे। इससे पहले भी जनवरी 2014 में अमेजन के महिलाओं की उन लेगिंग्स से बिक्री से हटाया था जिनपर हिंदु देवियों के चित्र बने थे।
 
जेद ने कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारियों से कहा कि वे धार्मिक और सांस्कृतिक संवेदनाओं से जुड़ा प्रशिक्षण लें ताकि उन्हें ग्राहकों और उनके समुदायों की भावनाओं की समझ हो। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदूइज्म दुनिया सबसे पुराना और तीसरा बड़ा धर्म है जिसके एक अरब से ज्यादा मानने वाले हैं। इसके मानने वालों में इस धर्म के समृद्ध दार्शनिक विचारों को लेकर बहुत आदरभाव होता है इसलिए इन्हें तुच्छ या नगण्य बनाने का प्रयास नहीं करें।
 
जेद का कहना है कि ऐसा होने पर सारी दुनिया के हिंदू धर्म को मानने वालों को घोर मानसिक पीड़ा होती है। विदित हो कि अमेरिका में ही करीब 30 लाख हिंदू निवास करते हैं।        

 
गौरतलब है कि अमेजन द्वारा अमेरिका में अपनी वेबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाने के बाद भारत में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इसके बाद सोशल यूजर्स ने #BoycottAmazon हैशटैग के जरिए साइट के खिलाफ कैम्पेन शुरू किया था। 
 
शनिवार शाम अमेजन के इस कदम के विरोध में लोगों ने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली और देर शाम ट्विटर पर #BoycottAmazon ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड को लेकर ट्वीट करने वालों ने अमेजन के खिलाफ ऐसी मुहिम चलाई कि एक घंटे के भीतर इस पर बारह हजार से ज्यादा ट्वीट हो गए और यह देश भर में टॉप पर ट्रेंड करने लगा।

अमेजन पर हिन्दू देवी और देवताओं के 60 से अधिक डोरमेट बेचे जा रहे थे जिसमें शिव, विष्णु, कृष्ण, गणेश, वेंकटेश्वर, सरस्वती, मुरुगन, दुर्गा, हनुमान, पद्मनाभ चित्र अंकित थे। इस के अलावा हिंदू मंदिरों में सूर्य मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, आदि की छवियों वाले डोरमेट भी थे।

यह पहला मौका नहीं है जबकि अमेजन पर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगा है। जनवरी, 2016 में अमेरिकी मैगजीन 'फॉर्चून' ने कवर पेज पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजस को विष्णु के अवतार में दिखाया था।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की थी और माफी की मांग जोरशोर से उठी थी। 2014 में भी अमेजन पर बिकने वाले लेगिंग्स पर कुछ देवी-देवताओं के प्रिंट होने की बात सामने आई थी। सोशल मीडिया में जो फोटोज सामने आई हैं, उनमें ईसा मसीह और बाकी धर्मों से जुड़े फोटो भी डोरमेट पर दिखाई दिए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाट आंदोलन का आज दूसरा दिन, 13 राज्यों में होगा धरना प्रदर्शन