Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कहां छिपे हैं राहुल गांधी? भाजपा नेता अमित मालवीय का सवाल

हमें फॉलो करें rahul gandhi
, मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 (12:25 IST)
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महाविजय के बाद भाजपा के हौंसले बुलंद हैं। अब सभी को इस बात का इंतजार है कि इन राज्यों की कमान कौन संभालेगा? इस बीच अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सवाल किया कि वे कहां छिपे हैं? 
 
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी कहां छुपे हैं।
इस सवाल के जवाब में एक यूजर ने कहा कि वे इटली, बेंकॉक, चीन और 30 अन्य देशों में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। एक अन्य यूजर ने अपनी पोस्ट में कहा कि कहीं शौचालय में तो नहीं छुपे हैं?
 
मालवीय ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को NOTA से भी कम वोट मिले। लेकिन केजरीवाल I.N.D.I.A गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा मध्यप्रदेश में 163, राजस्थान में 115 और छत्तीसगढ़ में 54 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस का इन राज्यों में हाल बेहाल हो गया। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 30 और 33 सीटों के नुकसान से उसे सत्ता गंवानी पड़ी। मध्‍प्रदेश में वह 66 सीटें ही जीत सकी और उसे 48 सीटों का नुकसान हुआ।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी भाजपा की जीत का जश्न, निफ्टी 21 हजार के करीब