कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, गृहमंत्री कल सदन से नदारद थे। सत्तापक्ष ने सदन की कार्रवाई स्थगित कराई। उन्होंने कहा कि घोटालों की जांच के लिए यह बिल जरूरी नहीं। इसके लिए आपके पास सीबीआई और ईडी है। आज ये दिल्ली में कर रहे हैं, कल अन्य प्रदेशों में भी करेंग। उन्होंने सवाल किया कि अध्यादेश पर सरकार हड़बड़ी में क्यों? हमें देश के संघीय ढाचें की चिंता है।#WATCH | This ordinance refers to the order of the Supreme Court which says that the Parliament has the right to make laws on any issue related to the National Capital Territory of Delhi: Union Home Minister @AmitShah in #LokSabha on Government of National Capital Territory of… pic.twitter.com/4FCvjYXnR6
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 3, 2023