Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जलने की बदबू आने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को कोच्चि में उतारा

हमें फॉलो करें जलने की बदबू आने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को कोच्चि में उतारा
कोच्चि (केरल) , गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (11:24 IST)
India Express flights: कोच्चि से शारजाह (Kochi to Sharjah) जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के एक विमान के यात्री ने उड़ान भरने के तुरंत बाद कुछ जलने की बदबू आने की शिकायत की जिसके बाद विमान को 2 अगस्त की रात को यहां हवाई अड्डे पर एहतियात के तौर पर उतारा गया।
 
एयरलाइन के एक सूत्र ने गुरुवार को बताया कि विमान के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक यात्री ने कुछ जलने की बदबू आने की शिकायत की। उसने बताया कि इसके बाद एहतियात के तौर पर विमान को वापस लाने का फैसला किया गया।
 
सूत्र ने बताया कि बुधवार देर रात को विमान को हवाई अड्डे पर उतारा गया और उसके बाद उसकी जांच की गई तथा कुछ भी गड़बड़ नहीं पाया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक अन्य विमान की व्यवस्था की, जो करीब 175 यात्रियों को लेकर शारजाह के लिए रवाना हुआ।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Market News: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक टूटा, निफ्टी भी रहा नुकसान में