Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तकनीकी खराबी के चलते AI Express का विमान तिरुवनंतपुरम में उतारा, सभी यात्री सुरक्षित

हमें फॉलो करें Air India
, सोमवार, 31 जुलाई 2023 (16:25 IST)
तिरुवनंतपुरम। तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सोमवार को उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आने के कारण उसे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया और वहां उसे सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में 154 यात्री सवार थे। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
हवाई अड्डा प्राधिकरण ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति घोषित कर दी थी लेकिन एआई एक्सप्रेस ने कहा कि विमान को एहतियाती तौर पर उतारा गया। उड़ान IX 613 सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर 154 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों के साथ तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से रवाना हुई।
 
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर विमान को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने साथ ही बताया कि तिरुवनंतपुरम-बहरीन एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान IX 573 भी सुबह 11 बजकर 6 मिनट पर तकनीकी कारणों से रवाना नहीं हो पाई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरदीप पुरी का राज्यसभा में जवाब, उज्ज्वला योजना दिए गए 9.60 करोड़ कनेक्शन