Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2019 के लिए भाजपा का नया प्लान, जदयू के बाद शिवसेना को साधने का प्रयास

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amit Shah
नई दिल्ली , बुधवार, 6 जून 2018 (10:56 IST)
नई दिल्ली। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसते हुए भाजपा ने अपने सहयोगियों से रिश्ते सुधारने की कवायत शुरू कर दी है। जदयू प्रमुख नीतीश कुमार को साधने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। 
 
शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों में आई खटास के बीच अमित शाह आज शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलने की तैयारी में हैं। यह मुलाकात बुधवार शाम छह बजे उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में संभव है।
 
शिवसेना और बीजेपी के तल्ख रिश्तों के बीच यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। शिवसेना ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी को अपना 'सबसे बड़ा राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी' बताया था। सात जून को हुए पालघर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा और शिवसेना ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था।
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भाजपा ने जदयू के साथ रिश्ते सुधारने की कवायद के तहत कहा था कि बिहार में गठबंधन का चेहरा नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों होंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेना ने आतंकियों को सिखाया सबक, घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकी ढेर