Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनुच्छेद 371 पर अमित शाह का बड़ा बयान, 8 CM की उपस्थिति में किया वादा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनुच्छेद 371 पर अमित शाह का बड़ा बयान, 8 CM की उपस्थिति में किया वादा
, रविवार, 8 सितम्बर 2019 (19:58 IST)
गुवाहाटी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को 8 मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में कहा कि केन्द्र पूर्वोत्तर के लिए विशेष प्रावधान करने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 को नहीं छुएगा और किसी भी अवैध प्रवासी को क्षेत्र में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
 
शाह ने पूर्वोत्तर परिषद के 68वें पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 अस्थायी प्रावधानों के संदर्भ में था जबकि अनुच्छेद 371 विशेष प्रावधानों के संदर्भ में है, दोनों के बीच काफी अंतर है।
 
उन्होंने कहा, 'जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने के बाद पूर्वोत्तर के लोगों को गलत जानकारी देने और गुमराह करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि केन्द्र अनुच्छेद 371 को भी हटाएगा।'
 
शाह ने कहा कि मैंने संसद में स्पष्ट किया है कि ऐसा नहीं होने जा रहा है और मैं आज पूर्वोत्तर के आठ मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में फिर से यह कह रहा हूं कि कि दोनों अनुच्छेद अलग हैं और केन्द्र अनुच्छेद 371 को नहीं छुएगा।
 
उन्होंने कहा कि संविधान सभा ने अस्थाई प्रावधान के रूप में अनुच्छेद 370 को रखा था लेकिन अनुच्छेद 371 पूर्वोत्तर में विशेष प्रावधानों के संदर्भ में है।
 
गृह मंत्री ने कहा कि यह गलत संदेश देने के प्रयास किए जा रहे हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार अनुच्छेद 371 को निरस्त करेगी और ऐसा वे लोग कर रहे हैं जो पूर्वोत्तर में शांति नहीं चाहते हैं। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धर्मेन्द्र ने जब शराब पीकर रातभर ऋषिकेश मुखर्जी को सोने नहीं दिया