New Parliament Building : केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर नए संसद भवन को संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई रविवार को इस संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, नए संसद भवन की इन अद्भुत झलकियों को देख पूरा देश हर्षित है। यह संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है। मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुराने और अब इस नए संसद भवन में एक जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करूंगा। देशवासी इसके उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं।
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान में कहा कि नए संसद भवन की क्या जरूरत। उन्होंने कहा कि उसी संसद को विकसित किया जाना था। अभी के नेता सब कुछ बदल देना चाहते हैं। इतिहास को बदलना ठीक नहीं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो ट्वीट कर नए संसद भवन की पहली झलक दिखाई थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नए संसद भवन पर हर भारतीय को गर्व होगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे अपने वॉयस-ओवर के साथ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करें। उन्होंने कहा कि माई पार्लियामेंट माई प्राइड हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूलें।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को नई संसद का उद्घाटन करने वाले हैं। इसको लेकर विवाद भी काफी हो रहा है। विरोध कर रहे दलों का कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराया जाना चाहिए।