Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमित शाह ने किया पश्चिम बंगाल के काकद्वीप में रोडशो

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमित शाह ने किया पश्चिम बंगाल के काकद्वीप में रोडशो
, गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (19:48 IST)
काकद्वीप (पश्चिम बंगाल)। 'जय श्री राम' के उद्घोष के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में रोडशो किया।

खासतौर पर तैयार एक वाहन पर सवार प्रदेश भाजपा प्रमुख दिलीप घोष और अन्य नेताओं के साथ शाह ने काकद्वीप में श्मशान काली मंदिर से एसबीआई मोड़ के बीच एक किलोमीटर मार्ग पर रोडशो किया।

रोड शो के दौरान लोग अपने मकान की छत और बालकनी में भी खड़े थे और अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते हुए दिखे। सड़क के दोनों तरफ भाजपा के झंडे और पोस्टर लगे हुए थे। संकरी और भीड़भाड़ वाली सड़क से यह काफिला धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ा।

पार्टी का झंडा लहराते हुए भाजपा के समर्थकों ने ‘जय श्री राम’, ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’, ‘अमित शाह जिंदाबाद’ के नारे लगाए। दक्षिण 24 परगना जिले में 31 विधानसभा क्षेत्र हैं और इसे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देशभर में रेल रोको प्रदर्शन हुए, विरोध केवल पंजाब, हरियाणा तक सीमित नहीं : किसान नेता