राजसमंद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 'राजस्थान गौरव यात्रा' को शनिवार को यहां से रवाना किया। यात्रा की कुल अवधि 58 दिन की है, जिसमें से 18 दिन का अवकाश रहेगा।
राजे व शाह ने जिले के प्रतिष्ठित चारभुजानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, इसके बाद वे विशेष रूप से तैयार की गई बस में सवार हुए। मंदिर परिसर से यह बस हवाईपट्टी तक गई। वहां से दोनों नेता हेलीकॉप्टर से कांकरोली के लिए रवाना हुए, जहां इस यात्रा की पहली जनसभा हुई।
यात्रा का 'रथ' बस मार्ग से वहां पहुंचा। राजे आगे की यात्रा इसी 'रथ' में करेंगी। यात्रा की कुल अवधि 58 दिन की है, जिसमें से 18 दिन का अवकाश रहेगा। यह यात्रा राज्य की कुल 200 विधानसभाओं में से 165 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। (भाषा)