Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब लोगों के लिए शाम 6 बजे तक खुला रहेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान

राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर होगी बुकिंग

हमें फॉलो करें अब लोगों के लिए शाम 6 बजे तक खुला रहेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 2 मार्च 2024 (14:50 IST)
Amrit Garden of Rashtrapati Bhavan : राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में अमृत उद्यान (Amrit Garden) अब सोमवार को छोड़कर सभी दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा। एक आधिकारिक बयान में नई दिल्ली (New Delhi) में यह जानकारी दी गई। यह उद्यान 31 मार्च तक जनता के लिए खुला है। यह रखरखाव के लिए सोमवार को बंद रहता है।

 
सोमवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन मिलेगी इंट्री : राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि लोग सोमवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे (अंतिम प्रवेश शाम 5 बजे) के बीच उद्यान में जा सकते हैं। पहले यह सुबह 10 से शाम 5 बजे (अंतिम प्रवेश अपराह्न 4 बजे) के बीच खुला रहता था।
 
इसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर बुकिंग कराई जा सकती है। राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 के निकट स्वयं-सहायता कियोस्क के सुविधा केंद्र पर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।(भाषा)
 
Edited by. Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड में स्पेन की महिला से गैंगरेप, 3 गिरफ्तार