Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात के आणंद में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें गुजरात के आणंद में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 15 जुलाई 2024 (10:09 IST)
गुजरात (Gujarat) के आणंद के पास हुए एक बस एक्सीडेंट (Anand Bus Accident) में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर ये हादसा हुआ है। 15 जुलाई को सुबह के करीब 4:30 बजे एक ट्रक ने लक्जरी बस को टक्कर मार दी। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान 3 अन्य लोगों की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा : बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी। आणंद के पास बस पंचर हो गई थी। इस वजह से बस का ड्राइवर और यात्री बस के नीचे खड़े थे। तभी पीछे से एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। सड़क हादसे की खबर मिलते ही आणंद फायर ब्रिगेड, एक्सप्रेस हाईवे पट्रोलिंग टीम और आणंद ग्रामीण पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। सभी घायलों को आणंद के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद बस और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस शवों का पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

इससे पहले 12 जुलाई को भी गुजरात के पाटन जिले में एक बस और एक ट्रक की टक्कर हो गई थी। इस दुर्घटना में कम से कम 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 2 लोग घायल हो गए थे। टक्कर राधनपुर कस्बे के खारी पुल के पास हुई थी। सामने से आ रही ट्रक ने बस को टक्कर मारी थी। इस हादसे में बस का ड्राइवर और कंडक्टर मारा गया था। साथ ही ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की भी जान चली गई थी।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World population Report: क्या दुनिया में होगा जनसंख्या विस्फोट, जानिए क्या कहती है ये रिपोर्ट