बताया जा रहा है कि बस चंडीगढ़ से बांगरमऊ जा रही थी। सुबह करीब साढ़े 5 बजे बस ट्रक से टकरा गई। हादसे के समय अधिकांश यात्री नींद में थी। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंच गए।
हाथरस के DM आशीष कुमार ने बताया कि हादसा आज तड़के हुआ और पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और करीब 16 लोग घायल हैं। घायलों को अस्तपाल में भर्ति कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि हाथरस में ही 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस एफआईआर में भोले बाबा की जगह उनके सेवादार देवप्रकाश मधुकर को आरोपी बनाया गया है। मामले की SIT जांच में आयोजकों के साथ ही अधिकारियों की लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta