Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Share bazaar: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, Sensex और Nifty में आया उछाल

हमें फॉलो करें Share bazaar: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, Sensex और Nifty में आया उछाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (10:42 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (Domestic markets) में तेजी और निरंतर विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में तेजी आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 245.32 अंक चढ़कर 80,170.09 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 78.2 अंक की बढ़त के साथ 24,402.65 अंक पर रहा।

 
ये शेयर रहे लाभ-नुकसान में : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, मारुति, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी आई। पॉवर ग्रिड, नेस्ले, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे।

 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.73 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 583.96 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकी हमलों में M-4 अमेरिकी स्नाइपर राइफलों का इस्तेमाल, हथगोलों की बरसात