नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को विश्व योग दिवस से पहले लोगों से योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की बुधवार को अपील की। योग के अनेक फायदों का ध्यान दिलाते हुए उन्होंने योग के एक आसन का छोटा सा वीडियो भी पोस्ट किया।
पिछले साल भी उन्होंने विभिन्न योगासनों पर कई वीडियो क्लिप पोस्ट किए थे। उन्होंने ट्वीट किया, 21 जून को हम योग दिवस 2019 मनाने जा रहे हैं। मैं आप सबसे योग को आपके जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की अपील करता हूं।
सरकार ने दिल्ली, शिमला, मैसूर, अहमदाबाद और रांची का नाम इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए चुना है। मोदी के लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह सरकार का पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम होगा।