नई दिल्ली। रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जल्द ही रोजगार सर्वेक्षण कराने की तैयारी शुरू कर दी है। सर्वेक्षण जून के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा।
यह सर्वेक्षण पहली बार ठेले, रेहड़ी, और अपना रोजगार करने वाले लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कराया जाएगा।
इस सर्वेक्षण के बाद 6 महीने में साफ हो जायेगा कि देश में रोजगार की स्थिति कैसी है। सरकार इन आंकड़ों के आधार पर रोजगार को लेकर भविष्य की रणनीति तैयार करेगी।
यह भी दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार हर साल बजट से पहले पेश होने वाले आर्थिक सर्वेक्षण की तरह ही रोजगार सर्वेक्षण भी पेश करेगी। इसका मकसद देश में रोजगार के मामले में सही स्थिति और दिशा-निर्देशों को देश के सामने रखना है।