Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- PoK पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- PoK पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा
, शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (19:33 IST)
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) आतंकवादियों द्वारा नियंत्रित है।

जनरल रावत ने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह भी कहा कि गिटगिट-बाल्टिस्‍तान और पीओके पाकिस्तान के अवैध कब्जे में हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में सामान्य स्थिति को खराब करने के प्रयास कर रहा है।

सेना प्रमुख ने कहा कि कश्मीर में हम जनजीवन सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसे बाधित करने की कोशिशें की जा रही हैं। रावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाला अनुच्छेद 370 अस्थाई था। जब इसमें पहले संशोधन किए गए थे, तब पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति नहीं जताई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत दौरे से पहले क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज़मुल हसन ने मेहदी हसन मिराज को जमकर लताड़ा