Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेना प्रमुख ने कश्मीरी पत्थरबाजों से कहा, अगर आप हमसे लड़ना चाहते हैं तो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेना प्रमुख ने कश्मीरी पत्थरबाजों से कहा, अगर आप हमसे लड़ना चाहते हैं तो...
, गुरुवार, 10 मई 2018 (09:42 IST)
कश्मीर में लगातार बढ़ रही हिंसा के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पत्‍थरबाजों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सेना से नहीं लड़ ही नहीं सकते। आपको कभी आजादी नहीं मिलेगी।
 
रावत ने कहा कि पथराव करने और सुरक्षा बलों के साथ उलझने से उन्‍हें कुछ भी हासिल नहीं होगा। जिन लोगों ने उनसे कहा है कि इस तरीके से उन्हें आजादी मिल सकती है वह उन्हें केवल गुमराह कर रहे हैं।
 
सेना प्रमुख ने कहा कि मैं कश्मीरी युवाओं से कहना चाहता हूं कि आजादी मिलना संभव नहीं है। बेवजह उस रास्ते पर ना जाएं। आखिर आप क्यों हथियार उठा रहे हैं? हम हमेशा उन लोगों से लड़ते रहेंगे जो आजादी चाहते हैं और जो अलग होना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा ‍कि कश्मीरियों को यह समझना पड़ेगा कि सुरक्षाबल इतने क्रूर नहीं हैं। आप सीरिया और पाकिस्तान को देखिए। वह इस तरह की परिस्थितियों में टैंक और हवाई शक्तियों का इस्तेमाल करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि सेना को इसमें कोई मजा नहीं आता है लेकिन अगर आप हमसे लड़ना चाहते हैं तो हम भी पूरी ताकत से लड़ेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वॉलमार्ट ने की सबसे बड़ी डील, ई कॉमर्स बाजार में फिर प्राइस वॉर