Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेना प्रमुख द्विवेदी ने LOC से सटे इलाकों का किया दौरा, आतंकवादरोधी अभियान की समीक्षा की

Advertiesment
हमें फॉलो करें Upendra Dwivedi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

श्रीनगर , गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (17:05 IST)
Army Chief Upendra Dwivedi visits areas along the Line of Control : सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने घुसपैठरोधी और आतंकवादरोधी अभियानों में शामिल बलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया।
 
सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सीओएएस जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चिनार कोर के अग्रिम स्थलों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
सेना ने कहा कि सीओएएस ने कमांडरों और जवानों के साथ बातचीत भी की। एडीजीपीआई ने कहा, सीओएएस ने अपने पेशे के उच्च मानक बनाए रखने के लिए सभी रैंक की सराहना की और उन्हें उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में दृढ़ रहने को लेकर प्रेरित किया। बाद में सेना प्रमुख कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए कारगिल के लिए रवाना हुए।
बुधवार को यहां पहुंचने के बाद जनरल द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, उत्तरी कमान के प्रमुख, चिनार कोर के कमांडर, चिनार कोर के अन्य अफसरों व जवानों के अलावा गणमान्य लोगों के साथ कुपवाड़ा में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए नायक दिलावर खान को श्रद्धांजलि दी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जियो थिंग्स और मीडियाटेक ने टू व्हीलर बाजार में लॉन्च किए 4G स्मार्ट एंड्रॉइड क्लस्टर और 4G स्मार्ट मॉड्यूल