Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा ऑपरेशन, मोस्ट वान्टेड कमांडर सहित पांच आतंकी किए ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा ऑपरेशन, मोस्ट वान्टेड कमांडर सहित पांच आतंकी किए ढेर
, रविवार, 10 फ़रवरी 2019 (14:26 IST)
कुलगाम/श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सेना ने रविवार को एक बड़े ऑपरेशन में पांच आतंकियों खात्मा कर दिया। 8 घंटे से ज्यादा समय तक चली मुठभेड़ में सेना ने इन सभी आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद किया है।  
 
खबरों के मुताबिक शनिवार देर रात सेना को केलम इलाके में आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने केलम गांव की घेराबंदी की। इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जहां दो घरों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू की। इस गोलीबारी के बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह आतंकियों के खिलाफ काउंटर ऑपरेशन शुरू किया। 
 
सुबह 5 बजे के आसपास शुरू हुए इस ऑपरेशन के 6 घंटे बीतने के बाद सेना ने यहां के दो घरों को उड़ा दिया। इस कार्रवाई में मकान के अंदर छिपे 5 आतंकी मौके पर ही मार गिराए गए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

सर्च के दौरान सेना को यहां सभी आतंकियों के शव के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद हुए। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में एक मोस्ट वॉन्टेड कमांडर भी शामिल हो सकता है, हालांकि सेना या पुलिस ने इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। 
 
मुठभेड़ के बाद भारी हिंस प्रदर्शन : आतंकियों से मुठभेड़ के बाद इलाके में भारी हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई के बीच ही कुछ उपद्रवियों ने ऑपरेशन में खलल डालने के लिए पत्थरबाजी की।
 
रेल और इंटरनेट सेवाएं बंद : ऑपरेशन के बाद से ही तनाव के हालात बने हुए हैं। कुलगाम में मुठभेड़ की शुरुआत से ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा बनिहाल से बारामुला के बीच संचालित होने के वाली रेल सर्विसेज को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। 
 
खबरों के अनुसार इलाके में हिंसा के हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की अतिरिक्त टीमों को यहां तैनात किया है। साथ ही अधिकारियों को स्थितियों पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी का बड़ा हमला, पाला बदलने और ससुर को धोखा देने में चंद्रबाबू नायडू अव्वल