Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश में 30 जून की आधी रात से लागू होगी नई कर व्यवस्था जीएसटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arun Jaitley
, सोमवार, 19 जून 2017 (10:06 IST)
नई दिल्ली। देश में 30 जून की आधी रात के बाद माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी लेकिन पहले 2 महीने तक कर रिटर्न को दाखिल करने के नियमों में थोड़ी ढील देने का फैसला किया गया है ताकि व्यापारियों को नई प्रणाली को अपनाने में प्रारंभिक दिक्कतों से निबटने में सहूलियत हो सके।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी को लागू करने के कार्यक्रम को कुछ और समय टालने की उद्योग एवं व्यापार जगत की मांग को नामंजूर करते हुए कहा कि अब इसके लिए सरकार के पास गुजाइंश नहीं बची है। उन्होंने देश को भरोसा दिलाया कि जीएसटी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का बुनियादी ढांचा पूरी तरह जांचा-परखा जा चुका है और जीएसटी के लिए सारी प्रणालियां तैयार हैं।

जेटली ने कहा कि जीएसटी का क्रियान्यवन टालने की गुंजाइश नहीं है। जीएसटी परिषद की यहां बैठक के बाद वित्तमंत्री ने कहा कि कई कंपनियों तथा व्यापारियों ने तैयारी की कमी के मुद्दे को उठाया था, पर हमारे पास जीएसटी का क्रियान्यवन टालने की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को 30 जून की आधी रात को लागू कर दिया जाएगा।

जीएसटी परिषद की रविवार को हुई 17वीं बैठक में वातानुकूलित होटल परिचालकों को राहत देते हुए 7,500 रुपए तक के किराए वाले कमरों के बिल पर 18 प्रतिशत की दर से कर लगेगा और उससे अधिक के कक्ष के किरायों पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने का फैसला किया गया है।

पहले 5,000 रुपए से अधिक के एसी कमरों के बिल पर 28 फीसदी की दर से कर लगाने का प्रावधान किया गया था। वित्तमंत्री ने बैठक के बाद ब्योरा देते हुए कहा कि 2,500-7,500 रुपए तक के एसी कमरों के बिल पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लागू होगा।

परिषद ने लॉटरी पर कर की 2 श्रेणी रखने का निर्णय किया है। सरकारी लॉटरी पर 12 प्रतिशत तथा सरकारों से अधिकृत लॉटरी पर 28 प्रतिशत कर लगेगा। संशोधित नियमों के अनुसार जुलाई के लिए संशोधित रिटर्न फाइलिंग के तहत बिक्री का ब्योरा 10 अगस्त के बजाए अब 5 सितंबर तक दाखिल कराया जा सकता है। कंपनियों को अगस्त के अपने बिक्री इनवायस जीएसटी नेटवर्क पर 10 सितंबर के बजाए 20 सितंबर तक जमा करना होगा। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुलासा, 10 करोड़ में मिली थी गायत्री प्रजापति को जमानत!