Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नई सरकार में जेटली के मंत्री बनने की संभावना नहीं, इलाज के लिए जा सकते हैं विदेश

हमें फॉलो करें नई सरकार में जेटली के मंत्री बनने की संभावना नहीं, इलाज के लिए जा सकते हैं विदेश
, शुक्रवार, 24 मई 2019 (23:12 IST)
नई दिल्ली। खराब सेहत की वजह से वित्तमंत्री अरुण जेटली के नई सरकार में मंत्री बनने की संभावना नहीं लगती।
 
सूत्रों के मुताबिक जेटली को अपनी एक बीमारी, जिसका खुलासा नहीं किया गया है, के इलाज के लिए अमेरिका या ब्रिटेन जाना पड़ सकता है और इन कारणों से वे संभवत: नई सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे।
 
इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि 66 वर्षीय जेटली बहुत कमजोर हो गए हैं और पिछले कुछ सप्ताह में उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ गई है। उनके गले में भी समस्या है जिसकी वजह से वे लंबे समय तक बोल नहीं सकते।
 
जेटली को इसी सप्ताह कुछ जांच कराने और इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन वे शाम को भाजपा मुख्यालय में आम चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय के जश्न में शामिल नहीं हुए।
 
सूत्रों के मुताबिक जेटली मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री पद के इच्छुक नहीं लगते और संभवत: वे बिना मंत्रालय के मंत्री जैसा पद भी नहीं रखने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हेमा मालिनी व प्रज्ञा ठाकुर समेत 17वीं लोकसभा में होगी सर्वाधिक महिला सांसदों की नुमाइंदगी